Video: जम्मू-कश्मीर में इलेक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आई बड़ी ख़बर!

Must Read

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बिना किसी देरी के विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाएं 11 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई थीं. पीठ ने कहा, “हम इसे स्थगित कर देंगे.

ये भी पढ़े:- Video: गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर ने खोल दी सपा की पोल!

370 मामला 11 जुलाई को निर्देश के लिए सूचीबद्ध है.” वहीं याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील ने कहा कि यह एक अलग मामला है, क्योंकि निवासियों को मताधिकार से वंचित कर दिया गया है और उन्होंने शीर्ष अदालत से मामले में नोटिस जारी करने का आग्रह किया. हालांकि, पीठ ने नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया और मामले को स्थगित कर दिया.

Latest News

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Manoj Kumar Death: देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाने वाले हिंदी सिनेमा जगत...

More Articles Like This