होली पर अपने फोन से लें शानदार तस्वीरें, बस अपनाएं ये आसान टिप्स!

Must Read

होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, जिसे यादगार बनाने के लिए बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करना जरूरी है. अगर आप अपने फोन से प्रोफेशनल-लेवल होली फोटोज लेना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर शानदार शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं.

नेचुरल लाइट का इस्तेमाल करें
नेचुरल लाइट्स में फोटोज बहुत अच्छी आती हैं, सूरज की रोशनी में फोटोज क्लिक करें. बैकलाइट से बचें ताकि फेस पर अच्छी लाइट आए.
Burst मोड आएगा काम
फोन में मिलने वाला ये बर्स्ट मोड होली की तस्वीरें लेने के लिए काफी मददगार साबित होगा. ऐसे में आप रंग गुलाल खेलते हुए एक्शन में कई शानदार तस्वीरें निकाल पाएंगे.
सही स्मार्टफोन का करें इस्तेमाल
अच्छी फोटोज के लिए सबसे जरुरी है सही फोन का इस्तेमाल करना, आजकल के फोन में कई ऐसे फीचर्स आ गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी सुंदर तस्वीरें निकाल सकती हैं.
एडिटिंग का करें यूज
आजकल कई ऐसे एडिटिंग ऐप आ गए हैं जिसके जरिए आप अपनी फोटोज के कलर्स, ब्राइटनेस और सैचुरेशन को सही कर सकते हैं.

लेंस को रखें साफ
होली पर लेंस साफ रखने का खास ध्यान रखें क्योंकि इस पर पानी या रंग पड़ने से आपकी तस्वीर खराब हो सकती है. हर बार फोटो लेने पहले फोन को सॉफ्ट कपड़े से साफ कर लें.

स्लो मोशन विडियो बनाएं
अगर आपको विडियो शूट करनी है तो आप स्लो मोशन मोड का इस्तेमाल करके रंगों को स्लो मोशन में उड़ाते हुए दिखा सकते हैं.
सही कलर्स का चयन करें
लाल,गुलाबी जैसे रंगों का इस्तेमाल करें ये बैकग्राउंड के लिए बहुत अच्छा लगता है. साथ ही सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहने इसमें फोटोज बहुत सुंदर आती है.
इसके साथ ही अपने फोन को पानी से भी बचा कर रखें और आपके फोन में रंग ना चला जाए इसका भी पूरा ध्यान रखें, और यदि आपका फोन वॉटर प्रूफ नहीं है तो फोन को पॉलिथिन के अंदर रखें.
Latest News

14 March 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 March 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This