होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, जिसे यादगार बनाने के लिए बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करना जरूरी है. अगर आप अपने फोन से प्रोफेशनल-लेवल होली फोटोज लेना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर शानदार शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं.
नेचुरल लाइट का इस्तेमाल करें
नेचुरल लाइट्स में फोटोज बहुत अच्छी आती हैं, सूरज की रोशनी में फोटोज क्लिक करें. बैकलाइट से बचें ताकि फेस पर अच्छी लाइट आए.
Burst मोड आएगा काम
फोन में मिलने वाला ये बर्स्ट मोड होली की तस्वीरें लेने के लिए काफी मददगार साबित होगा. ऐसे में आप रंग गुलाल खेलते हुए एक्शन में कई शानदार तस्वीरें निकाल पाएंगे.
सही स्मार्टफोन का करें इस्तेमाल
अच्छी फोटोज के लिए सबसे जरुरी है सही फोन का इस्तेमाल करना, आजकल के फोन में कई ऐसे फीचर्स आ गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी सुंदर तस्वीरें निकाल सकती हैं.
एडिटिंग का करें यूज
आजकल कई ऐसे एडिटिंग ऐप आ गए हैं जिसके जरिए आप अपनी फोटोज के कलर्स, ब्राइटनेस और सैचुरेशन को सही कर सकते हैं.
लेंस को रखें साफ
होली पर लेंस साफ रखने का खास ध्यान रखें क्योंकि इस पर पानी या रंग पड़ने से आपकी तस्वीर खराब हो सकती है. हर बार फोटो लेने पहले फोन को सॉफ्ट कपड़े से साफ कर लें.