Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बीच कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें लेटेस्ट रेट्स 

Petrol Diesel Price on 2 June 2023: सरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के नए दाम जारी कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक आज राजधानी में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अन्य महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं कहां-कहां हुए हैं ईंधन के रेट में बदलाव.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. WTI क्रूड ऑयल में 0.17 फीसदी की गिरावट आई है और यह 70.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 74.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

चार महानगरों में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर

पेट्रोल डीजल के दाम में कहां-कहां बदलाव हुआ

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 96.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुआ. गाजियाबाद में पेट्रोल 24 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 62 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 61 पैसे सस्ता होकर 89.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

लखनऊ में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की कमी आई है और यहां पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. राजस्थान में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 93.89 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुआ.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version