होली के रंग भी नहीं बिगाड़ पाएंगे आपके नाखून, बस अपनाएं ये आसान टिप्स!

होली का त्योहार रंगों और मस्ती से भरा होता है, लेकिन कई बार रंगों के कारण हमारी त्वचा और नाखून खराब दिखने लगते हैं. खासतौर पर नाखूनों में रंग बैठ जाता है, जिसे निकालना मुश्किल हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि होली के रंग आपके नाखूनों को खराब न करें और वे खूबसूरत बने रहें, तो बस कुछ आसान टिप्स अपनाएं.

1. नाखूनों पर लगाएं नेल पॉलिश
होली खेलने से पहले अपने नाखूनों पर गहरे रंग की नेल पॉलिश लगाएं. इससे रंग नाखूनों पर सीधे नहीं चिपकेगा और होली के बाद इसे आसानी से हटाया जा सकेगा.
2. पेट्रोलियम जेली या नारियल तेल का इस्तेमाल करें
नाखूनों और उनके किनारों पर पेट्रोलियम जेली या नारियल तेल लगाएं. यह एक सुरक्षा परत बनाता है, जिससे रंग नाखूनों पर ज्यादा देर तक नहीं टिकता.
3. ग्लव्स पहनें (अगर संभव हो)
अगर आपको पानी वाले रंगों से होली खेलनी है, तो हाथों में ग्लव्स पहन सकते हैं. यह नाखूनों और हाथों को रंगों से बचाने का सबसे आसान तरीका है.
4. होली के बाद सही तरीके से करें सफाई
होली के बाद नाखूनों से रंग हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें. अगर रंग ज्यादा गहरा चिपक गया हो, तो नींबू के रस में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर नाखूनों पर रगड़ें। इससे रंग आसानी से निकल जाएगा.
5. नाखूनों को मॉइस्चराइज करें
होली के बाद नाखूनों को मजबूत और खूबसूरत बनाए रखने के लिए उन पर कोकोनट ऑयल या हैंड क्रीम लगाएं. इससे नाखून ड्राई नहीं होंगे और उनका नेचुरल ग्लो बना रहेगा.
अगर आप ये आसान टिप्स अपनाते हैं, तो होली का गाढ़ा रंग भी आपके नाखूनों को खराब नहीं कर पाएगा, और वे खूबसूरत और चमकदार बने रहेंगे.
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version