Train Safety Tips: इन वजहों से ट्रेन में लगती है आग, जानिए इससे बचने के सेफ्टी टिप्स

Must Read

Fire Safety Tips: हाल ही में मध्य प्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस की एक कोच की बैटरी में आग की घटना सामने आई थी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी. बावजूद इसके जो लोग इस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे वो डर और सहमें नजर आए. ये ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली जा रही थी. ट्रेन में आग लगना ये अपने आप में एक बड़ी घटना है. इससे न केवल ट्रेन का नुकसान होता है बल्कि जान और माल का भी नुकसान होता है. ऐसे में सवाल ये है कि ट्रेन के कोच में आग क्यों लगती है, अगर कोच में आग लग रही है तो इससे कैसे निपटा जा सकता है और कैसे जान बचाई जा सकती है. इस बारे में आज हम आपको सेफ्टी टिप्स बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rail Destination Alarm: निश्चिंत होकर करें यात्रा, स्टेशन आने से 20 मिनट पहले अलार्म करेगा अलर्ट, करें ये काम

क्यों लगती है ट्रेन के कोच में आग
ट्रेन के कोच में आग क्यों लगती है, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. आइए इनमें से कुछ कारणों के बारे में जानते हैं. रेलवे की वेबसाइट पर भी इसको लेकर जानकारी दी गयी है. ऐसे में आपको जानना चाहिए.

  • ट्रेन के भीतर माचिस को जलना खतरनाक हो सकता है जो आग लगने की घटना को बुलावा दे सकता है.
  • जलती सिगरेट या बीड़ी का प्रयोग यात्रा के दैरान ना करें, इससे आग लगने की संभावना होती है.
  • बिजली के तारों में शॉर्टसर्किट के कारण भी ट्रेन में कई बार आग लग सकती है.
  • कई बार पेंट्रीकार में गैस के रिसाव के कारण आग लग जाती है.
  • पेंट्रीकार में काम कर रहे कर्माचारियों के लापरवाही के कारण भी आग लगने की घटनाओं को देखा गया है.
  • कई बार ब्रेक बाइंडिंग और एक्सल के गर्म हो जाने के कारण उसमे से धुआं निकलने लगता है जिससे यात्री भयभीत हो जाते हैं.

आग से बचने के लिए क्या करें

  • ट्रेन में आग लगने के बाद सबसे पहले पैनिक ना हो और शांत दिमाग से काम करें.
  • आग लगने की दशा में ट्रेन की कोच में लगे अलार्म चेन को तुरंत खींचे जिससे ट्रेन तुरंत रुकेगी.
  • आग लगने की दशा में पानी या कंबल का प्रयोग कर के आग को बुझाने का प्रयास करें.
  • कई लोगों को धुएं के कारण दम घुंटने दिक्कत होती जिससे जान चली जाती, इसके लिए पानी में कपड़ा भींगा कर नाक पर बांध लें.
  • आग लगने के दौरान कभी भी फर्श पर ना लेटें.
  • आग लगने के दौरान कोच की खिड़िकियों को खोल दें. इमरजेंसी विंडो से को तोड़ कर उससे निकलने का प्रयास करें. खुद को बाहर निकाले और दूसरों की भी मदद करें.
  • सामान की चिंता छोड़ पहले जान बचाएं.
Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This