Earthquake In Indonesia: इंडोनेशिया में फिर डोली धरती, 7.3 रही तीव्रता

Earthquake In Indonesia: दुनिया भर के अलग-अलग देशों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. भारतीय समयानुसार मंगलवार को सुमात्रा द्वीप के पश्चिम में 7.3 की तीव्रता से भूकंप आया. वहीं अधिकारियों ने मंगलवार को सावधानी बरतने का आग्रह किया. हालांकि आफ्टरशॉक्स से परेशान होने के बाद निवासी धीरे-धीरे अपने घरों में लौट आए. समुद्र में भूकंप आने के चलते सूनामी की चेतावनी जारी की गई, जिसे दो घंटे बाद हटा लिया गया. किसी के हता.हत होने की खबर नहीं थी.

सुमात्रा के पश्चिमी तट पर स्थित पडांग शहर के निवासियों ने कहा कि वे दहशत में आ गए थे क्योंकि सुनामी की चेतावनी के सायरन बज रहे थे. आधी रात में लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था. पडांग निवासी हेंड्रा ने कहा, ‘हम सिर्फ इसलिए भागे. क्योंकि हमने सुना कि सुनामी की चेतावनी जारी की जा रही थी. साथ में मैं सिर्फ अपने परिवार को लाया, हम कुछ और नहीं लाए.’ बता दें कि इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं.

Latest News

Bareilly Bride: मैं किसी और की अमानत, अगर हाथ लगाया तो…, सुहागरात पर दुल्हन ने दिया पति को जोर का झटका

Bareilly Bride Threatened The Groom: शादी हर किसी के जीवन का एक खास पल होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version