US संसद ने रचा इतिहास! सिख ग्रंथी की प्रार्थना के साथ पहली बार शुरू हुई कार्यवाही

Must Read

National News: अमेरिकी संसद एक बार फिर चर्चाओं में हैं. अमेरिका के न्यूजर्सी के एक सिख ग्रंथी ने प्रतिनिधि सभा की कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रार्थना की. दरअसल, ये अमेरिकी संसद के इतिहास में पहली बार हुआ. आपको बता दें कि ज्ञानी जसविंदर सिंह न्यूजर्सी में पाइन हिल गुरुद्वारे के ग्रंथी हैं.

उन्होंने शुक्रवार को सदन में प्रार्थना के बाद कार्यवाही का आगाज किया. इसके बाद संसद का निचले सदन के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने कार्यवाही शुरु करने की घोषणा की. इससे पहले कार्यवाही शुरू करने से पहले पादरी प्रार्थना करते हैं.

ऐसा करने वाले पहले सिख ग्रंथी बने ज्ञानी जसविंदर सिंह
गुरुद्वारे के ग्रंथी द्वारा प्रार्थना कराने के बाद कांग्रेस सदस्य डोनाल्ड नोर्क्रोस ने इसे ऐतिहासिक पल बताया. इसके बाद ज्ञानी जसविंदर सिंह अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में प्रार्थना करने वाले पहले सिख ग्रंथी बन गए हैं.

इस मामले को लेकर नोर्क्रोस ने कहा
नोर्क्रोस ने कहा, “आज रचा गया इतिहास ये याद दिलाता है कि अमेरिका धर्म की स्वतंत्र अभिव्यक्ति का स्वागत करता है और उसे अहमियत देता है. उसके लिए हमेशा प्रतिबद्ध भी रहेगा. ज्ञानी सिंह ने आज साउथ जर्सी को गौरवान्वित किया है. उनके साथ इस क्षण का हिस्सा बनना गौरव की बात है.”

सिख समुदाय के लिए खुशी की खबर
दरअसल, ये खबर सिख समुदाय के लिए बेहद खुशी की खबर है. इस मामले में सिख कॉर्डिनेशन समिति ईस्ट कोस्ट के मीडिया प्रवक्ता हरजिंदर सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, “आज हम यहां एक बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए आए हैं. अमेरिकी कांग्रेस के इतिहास में आज पहली बार सदन का सत्र सिख प्रार्थना के साथ शुरू हुआ. ज्ञानी जसविंदर सिंह ने अरदास की. ये पूरे वैश्विक सिख समुदाय के लिए बहुत ही खुशी का अवसर है.”

इस दौरान हरजिंदर सिंह ने कहा, “हमने कांग्रेस के सदस्यों के लिए प्रार्थना की, जो स्वतंत्र दुनिया के अलावा सभी अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. हम एक जाति के रूप में संपूर्ण मानवता के लिए कामना और प्रार्थना करते हैं. ये संदेश दिया गया. ये वास्तव में सिख धर्म का सार्वभौमिक संदेश है.”

ये भी पढ़ेंः Rain Water Benefit: जानिए बारिश में भीगने के फायदे, शरीर को होता हैं ये लाभ?

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This